प्रवेश सूचना /Admission 2024-25
About College
शहीद श्री खेमचंद डार्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट जनपद नैनीताल के मुख्यालय से लगभग 61 किलोमीटर दूर विकासखंड बेतालघाट में कोसी नदी के किनारे स्थित है कॉलेज कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से संबंध है यह कॉलेज संपूर्ण रूप से सरकार द्वारा वित्त पोषित है वर्तमान में यहां पर कला संकाय के अंतर्गत स्नातक स्तर में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र,राजनीति शास्त्र तथा समाजशास्त्र कुल 6 विषय संचालित है| महाविद्यालय में सुदूरवर्ती प्रवृत्ति ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त हेतु प्रत्येक वर्ष प्रवेश लेते हैं| महाविद्यालय में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या 90% से भी अधिक है
यहां पठन-पाठन के साथ साथ ही सह पाठ्यक्रमों में छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता है जिससे उनके संपूर्ण विकास में वृद्धि हो सके महाविद्यालय में विभिन्न विभागों एवं anti-drug प्रकोष्ठ द्वारा ज्ञानवर्धक एवं सामाजिक जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इन कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं क्रीड़ा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के शारीरिक विकास एवं खेलकूद में विद्यार्थियों की रुचि को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है
Principal Message
Prof.(Dr.)VINAY KUMAR VIDYALANKAR
Principal
सूचना का अधिकार ( RTI -2005)
डॉ. इस्पिता सिंह (लोक सूचना अधिकारी )
इ मेल : gdcbetalghat@gmail.com
प्राचार्य
प्रथम अपीलीय अधिकारी
इ मेल : gdcbetalghat@gmail.com
Image Gallery
- All
- Gallery Item